टॉरेंट ग्रीन एनर्जी ने सेकी से हासिल की 300 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना

टॉरेंट ग्रीन एनर्जी ने सेकी से हासिल की 300 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना

टॉरेंट ग्रीन एनर्जी ने सेकी से हासिल की 300 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना
Modified Date: June 12, 2025 / 08:22 pm IST
Published Date: June 12, 2025 8:22 pm IST

नयी दिल्ली, 12 जून (भाषा) टॉरेंट पावर की पूर्ण अनुषंगी कंपनी टॉरेंट ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लि. 300 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना के लिए प्रतिस्पर्धी बोली के तहत सफल बोलीदाता के रूप में उभरी है। इससे कंपनी के हरित ऊर्जा क्षेत्र को गति मिलेगी।

टॉरेंट पावर ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि 300 मेगावाट क्षमता की पवन ऊर्जा परियोजना की स्थापना के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सेकी) से 11 जून, 2025 को परियोजना आवंटन पत्र मिला है।

बयान के अनुसार, परियोजना 3.97 रुपये प्रति यूनिट की शुल्क दर पर मिली है। इसे बिजली खरीद समझौते (पीपीए) के क्रियान्वयन की तारीख से 24 महीने के भीतर चालू किया जाना है। इसमें लगभग 2,650 करोड़ रुपये का अनुमानित निवेश होगा।

 ⁠

टॉरेंट पावर वृद्धि को गति देने के लिए नवीकरणीय ऊर्जा पर रणनीतिक रूप से ध्यान दे रही है। इस परियोजना के साथ, कंपनी की विकासाधीन नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता बढ़कर 3.3 गीगावाट (जीडब्ल्यूपी) हो गई है।

बयान के अनुसार, कंपनी अपनी पर्यावरण अनुकूल उपायों को लेकर प्रतिबद्धताओं और 2030 तक 500 गीगावाट हरित ऊर्जा क्षमता हासिल करने के भारत सरकार के लक्ष्य के अनुरूप अपने नवीकरणीय ऊर्जा पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है।

टॉरेंट समूह की प्रमुख कंपनी टॉरेंट पावर बिजली उत्पादन के साथ वितरण कारोबार में भी है। कंपनी की कुल बिजली उत्पादन क्षमता 4,838 मेगावाट है। इसमें 2,730 मेगावाट गैस आधारित क्षमता, 1,746 मेगावाट नवीकरणीय क्षमता और 362 मेगावाट कोयला आधारित क्षमता शामिल है।

इसके अलावा, कंपनी 3,279 मेगावाट की नवीकरणीय परियोजनाएं और 3,000 मेगावाट की पंप भंडारण क्षमता विकास के विभिन्न चरणों में हैं।

भाषा

रमण अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में