टॉरेंट ग्रीन एनर्जी ने नवीकरणीय ऊर्जा कारोबार के लिए नई इकाई का किया गठन
टॉरेंट ग्रीन एनर्जी ने नवीकरणीय ऊर्जा कारोबार के लिए नई इकाई का किया गठन
नयी दिल्ली, 19 फरवरी (भाषा) टॉरेंट पावर की इकाई टॉरेंट ग्रीन एनर्जी ने नवीकरणीय ऊर्जा कारोबार के जिए पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी टॉरेंट ऊर्जा 30 प्राइवेट लि. का गठन किया है।
टॉरेंट पावर ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि टॉरेंट ऊर्जा 30 को 12 फरवरी, 2025 को अहमदाबाद में पंजीकृत किया गया है।
टॉरेंट ऊर्जा 30 की अधिकृत शेयर पूंजी पांच लाख रुपये है। इसकी चुकता शेयर पूंजी पांच लाख रुपये है। इसका कामकाज अभी शुरू होना बाकी है।
टॉरेंट ग्रीन एनर्जी, टॉरेंट पावर की अनुषंगी कंपनी है।
भाषा रमण अजय
अजय

Facebook



