टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री अप्रैल में 33 प्रतिशत बढ़कर 27,324 इकाई

टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री अप्रैल में 33 प्रतिशत बढ़कर 27,324 इकाई

टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री अप्रैल में 33 प्रतिशत बढ़कर 27,324 इकाई
Modified Date: May 1, 2025 / 12:20 pm IST
Published Date: May 1, 2025 12:20 pm IST

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की अप्रैल में थोक बिक्री सालाना आधार पर 33 प्रतिशत बढ़कर 27,324 इकाई हो गई।

मोटर वाहन विनिर्माता की अप्रैल 2024 में थोक बिक्री 20,494 इकाई रही थी।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने बयान में कहा, पिछले महीने घरेलू बिक्री 24,833 इकाई रही जबकि निर्यात में 2,491 इकाई रहा।

 ⁠

बिक्री-सेवा-प्रयुक्त कार कारोबार के उपाध्यक्ष वरिंदर वाधवा ने कहा, ‘‘ हमारा बहु-मार्ग दृष्टिकोण विविध प्रौद्योगिकी विकल्प प्रदान करता है… इसने हमें ग्राहकों की बदलती जरूरतों के प्रति सकारात्मक बनने में सक्षम बनाया है और हमारी पूरी श्रृंखला में मजबूत मांग सुनिश्चित की है।’’

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में