अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत तेजी से बढ़ रही : गोयल

अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत तेजी से बढ़ रही : गोयल

अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत तेजी से बढ़ रही : गोयल
Modified Date: July 26, 2025 / 04:15 pm IST
Published Date: July 26, 2025 4:15 pm IST

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि प्रस्तावित व्यापार समझौते पर अमेरिका के साथ बातचीत तेज़ी से आगे बढ़ रही है।

उन्होंने कहा कि ओमान के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत लगभग पूरी हो चुकी है।

गोयल ने यहां संवाददाताओं से कहा, “…अमेरिका तेज़ी से प्रगति कर रहा है।”

 ⁠

दोनों देशों के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर अगले दौर की बातचीत के लिए अमेरिकी दल अगस्त में भारत का दौरा करेगा।

भारत और अमेरिकी के दलों ने पिछले हफ़्ते वाशिंगटन में इस समझौते के लिए पांचवें दौर की वार्ता पूरी की।

दोनों देश प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण को सितंबर-अक्टूबर तक अंतिम रूप देने की योजना बना रहे हैं। इसका लक्ष्य द्विपक्षीय व्यापार को वर्तमान 191 अरब डॉलर से 500 अरब डॉलर तक पहुंचाना है।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में