किसानों के भारत बंद को समर्थन सफल, लेकिन 2,000 करोड़ रुपए का हुआ नुकसान: ट्रांसपोटर्स

किसानों के भारत बंद को समर्थन सफल, लेकिन 2,000 करोड़ रुपए का हुआ नुकसान: ट्रांसपोटर्स

  •  
  • Publish Date - December 8, 2020 / 03:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

नयी दिल्ली: माल ढुलाई करने वालों (ट्रांसपोर्टर) के प्रमुख संगठन ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) ने मंगलवार कहा कि किसानों के भारत बंद को उनका समर्थन सफल रहा। संगठन ने कहा कि कामकाज ठप होने से माल ढुलाई उद्योग को 2,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

Read More: किसान आंदोलन के बीच पीएम मोदी ने बुलाई कैबिनेट बैठक, कृषि कानून को लेकर लिया जा सकता है अहम फैसला

एआईएमटीसी 95 लाख ट्रक परिचालकों तथा अन्य इकाइयों का प्रतिनिधित्व करता है। एआईएमटीसी ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के भारत बंद के आह्वान का समर्थन करते हुए परिचालन स्थगित करने की घोषणा की थी।

Read More: किसानों के आह्वान पर सुबह 5.30 बजे से सड़कों पर उतरे विधायक विकास उपाध्याय, सैकड़ों समर्थकों के साथ किया ‘भारत बंद’ का समर्थन

संगठन के अध्यक्ष कुलतर्न सिंह अटवाल ने कहा, ‘‘परिवहन उद्योग का किसानों को समर्थन काफी सफल रहा है… एआईएमटीसी के आह्वान से करीब 90 लाख ट्रक, टेम्पो, ट्रेलरों का परिचालन ठप रहा। इससे परिवहन उद्योग को करीब 2,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।’’

Read More: अमित शाह की बैठक से नाराज होकर बाहर निकले किसान नेता रुलदू सिंह मानसा, कहा- सरकार हमें  कर रही कंफ्यूज

एआईएमटीसी ने एक बयान में कहा कि वह किसानों को समर्थन देना जारी रखेगा। एआईएमटीसी के महासचिव नवीन गुप्ता ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ट्रांसपोर्टर समुदाय द्वारा भारत बंद को समर्थन सफल, शांतिपूर्ण और स्वैच्छिक रहा।’’ एआईएमटीसी ने सोमवार को बयान में किसानों के भारत बंद को समर्थन देने और पूरे देश में परिचालन बंद करने की घोषणा की थी।

Read More: किसान आंदोलन : ‘भारत बंद’ को वकीलों का समर्थन, दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में रखा काम ठप