ट्रांसरेल को 534 करोड़ रुपये के टीएंडडी ठेके मिले

ट्रांसरेल को 534 करोड़ रुपये के टीएंडडी ठेके मिले

ट्रांसरेल को 534 करोड़ रुपये के टीएंडडी ठेके मिले
Modified Date: June 3, 2025 / 01:22 pm IST
Published Date: June 3, 2025 1:22 pm IST

नयी दिल्ली, तीन जून (भाषा) इंजीनियरिंग, खरीद एवं निर्माण (ईपीसी) कंपनी ट्रांसरेल लाइटिंग को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 534 करोड़ रुपये के नए ठेके मिले हैं।

ट्रांसरेल ने बयान में कहा, कंपनी के पारेषण एवं वितरण (टीएंडडी) खंड को ये ठेके मिले हैं।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रणदीप नारंग ने कहा, ‘‘ वित्त वर्ष 2025-26 में पहले ही ठेकों की कीमत 1,600 करोड़ रुपये को पार कर गई है। हम कुशल निष्पादन और समय पर सेवा प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।’’

 ⁠

मुंबई स्थित ट्रांसरेल, सिविल, रेलवे, पोल व लाइटिंग के साथ-साथ टीएंडडी क्षेत्र की प्रमुख ईपीसी कंपनी है, जिसकी उपस्थिति 59 देशों में है।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में