ट्रंप ने टिकटॉक पर प्रतिबंध को एक बार फिर टालने का आदेश जारी किया

ट्रंप ने टिकटॉक पर प्रतिबंध को एक बार फिर टालने का आदेश जारी किया

  •  
  • Publish Date - June 19, 2025 / 10:01 PM IST,
    Updated On - June 19, 2025 / 10:01 PM IST

वाशिंगटन, 19 जून (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को वीडियो शेयरिंग मंच टिकटॉक को अमेरिका में 90 अतिरिक्त दिन तक चालू रखने के एक आदेश पर हस्ताक्षर किए ताकि उनके प्रशासन को इस सोशल मीडिया कंपनी को अमेरिकी स्वामित्व में लाने के लिए एक सौदा करने का समय मिल सके।

टिकटॉक को लेकर ट्रंप ने तीसरी बार समयसीमा बढ़ाई है। पहला आदेश 20 जनवरी को उनके राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण के दिन ही जारी किया गया था। दूसरा आदेश अप्रैल में आया था जब व्हाइट हाउस के अधिकारियों को लगा कि वे टिकटॉक को अमेरिकी स्वामित्व वाली एक नई कंपनी में बदलने के सौदे के करीब हैं।

टिकटॉक को अमेरिकी सीनेट की तरफ से लाए गए एक प्रस्ताव और उसे अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का अनुमोदन मिलने के बाद कुछ समय के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। लेकिन ट्रंप ने इस प्रतिबंध अवधि को लगातार टालने के आदेश जारी किए हैं।

दरअसल, अमेरिकी प्रशासन चीन की कंपनी बाइटडांस के स्वामित्व वाले टिकटॉक के संबंध में एक सौदे पर बातचीत करने की कोशिशों में जुटा है।

हालांकि, प्रतिबंध को टालने के इन शासकीय आदेशों का कोई स्पष्ट कानूनी आधार नहीं है, लेकिन अबतक इसे कोई कानूनी चुनौती नहीं दी गई है।

पिछले साल टिकटॉक के मंच से जुड़ने के बाद ट्रंप के फॉलोअर की संख्या 1.5 करोड़ से अधिक हो चुकी है। उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान युवा मतदाताओं का समर्थन जुटाने में टिकटॉक की भूमिका को श्रेय भी दिया है।

ट्रंप ने जनवरी में कहा था कि उनके मन में टिकटॉक के लिए एक ‘गर्मजोशी’ है।

फिलहाल, टिकटॉक का अमेरिका में अपने 17 करोड़ उपयोगकर्ताओं के लिए काम करना जारी है।

एपी प्रेम प्रेम अजय

अजय