टीवी18 ब्रॉडकास्ट को दूसरी तिमाही में 65 करोड़ रुपये का घाटा |

टीवी18 ब्रॉडकास्ट को दूसरी तिमाही में 65 करोड़ रुपये का घाटा

टीवी18 ब्रॉडकास्ट को दूसरी तिमाही में 65 करोड़ रुपये का घाटा

:   Modified Date:  October 25, 2023 / 05:29 PM IST, Published Date : October 25, 2023/5:29 pm IST

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (भाषा) टीवी18 ब्रॉडकास्ट लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 65 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा हुआ है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि खेल और डिजिटल मंच में निवेश के कारण उसे घाटा हुआ।

कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 10.28 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

टीवी18 ब्रॉडकास्ट ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि हालांकि उसकी एकीकृत परिचालन आय 21.76 प्रतिशत बढ़कर 1,794.17 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,473.43 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में एकीकृत आमदनी में वृद्धि नए कारोबार, फिल्म स्टूडियो और खेल खंड में अच्छे प्रदर्शन के कारण हुई।

कंपनी ने हालांकि कहा कि सितंबर तिमाही में विज्ञापन में मांग सीमित रही लेकिन “तीसरी तिमाही में त्योहारी सीजन में सकारात्मक गति मिलने की उम्मीद है।”

सितंबर तिमाही में टीवी18 ब्रॉडकास्ट का कुल व्यय 39.71 प्रतिशत बढ़कर 2,076.15 करोड़ रुपये हो गया।

सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी सालाना आधार पर 34.08 प्रतिशत बढ़कर 1,989.02 करोड़ रुपये हो गई।

समीक्षाधीन तिमाही में वायकॉम18 को पांच साल के लिए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय और घरेलू सभी क्रिकेट मैचों का टीवी और डिजिटल प्रसारण अधिकार मिल गया।

नेटवर्क 18 समूह की अनुषंगी टीवी18 ब्रॉडकास्ट कई समाचार और मनोरंजन चैनलों का परिचालन करती है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)