टीवीएस मोटर की अप्रैल में ब्रिकी 16 प्रतिशत बढ़कर 4,43,896 इकाई पर

टीवीएस मोटर की अप्रैल में ब्रिकी 16 प्रतिशत बढ़कर 4,43,896 इकाई पर

टीवीएस मोटर की अप्रैल में ब्रिकी 16 प्रतिशत बढ़कर 4,43,896 इकाई पर
Modified Date: May 1, 2025 / 02:27 pm IST
Published Date: May 1, 2025 2:27 pm IST

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) टीवीएस मोटर कंपनी की अप्रैल में कुल बिक्री सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 4,43,896 इकाई रही।

कंपनी की अप्रैल 2024 में बिक्री 3,83,615 इकाई रही थी।

टीवीएस मोटर कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री में 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो अप्रैल 2024 की 3,74,592 इकाई से बढ़कर अप्रैल 2025 में 4,30,330 इकाई हो गई।

 ⁠

घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने सालाना आधार पर सात प्रतिशत बढ़कर 3,23,647 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 3,01,449 इकाई थी।

बयान के अनुसार, कंपनी का कुल निर्यात अप्रैल में सालाना आधार पर 45 प्रतिशत बढ़कर 1,16,880 इकाई रहा, जबकि अप्रैल 2024 में यह 80,508 इकाई था।

भाषा निहारिका रमण

रमण


लेखक के बारे में