टीवीएस मोटर की बिक्री जून में बढ़कर 2,51,886 इकाई हुई

टीवीएस मोटर की बिक्री जून में बढ़कर 2,51,886 इकाई हुई

टीवीएस मोटर की बिक्री जून में बढ़कर 2,51,886 इकाई हुई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: July 1, 2021 11:54 am IST

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) टीवीएस मोटर कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि जून, 2021 में उसकी बिक्री में मई से 51 प्रतिशत ज्यादा रही।

कंपनी ने जून में कुल 2,51,886 इकाइयां बेचीं जबकि मई में यह संख्या 1,66,889 थी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले महीने (जून) में डीलरों के लिए कुल 2,38,092 दोपहिया वाहन रवाना किए गए जबकि मई में यह संख्या 1,54,416 थी।

 ⁠

कंपनी ने जून में 1,46,874 मोटरसाइकिलों की बिक्री की जबकि मई में यह संख्या 1,25,188 थी।

टीवीएस मोटर के स्कूटरों की बिक्री में भी वृद्धि दर्ज की गयी। मई की 19,627 इकाइयों की तुलना में उसने जून में 54,595 स्कूटर बेचे।

घरेलू बाजार में कंपनी की दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री जून में 1,45,413 इकाइयां थीं जबकि मई में यह संख्या 52,084 थी।

वहीं जून में कंपनी ने कुल 1,06,246 इकाइयों का निर्यात किया जबकि मई में उसने 1,14,674 इकाइयों का निर्यात किया था।

भाषा

प्रणव मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में