यूएई ने पाक को दो अरब डॉलर का कर्ज चुकाने के लिए और मोहलत दी

यूएई ने पाक को दो अरब डॉलर का कर्ज चुकाने के लिए और मोहलत दी

यूएई ने पाक को दो अरब डॉलर का कर्ज चुकाने के लिए और मोहलत दी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: April 20, 2021 4:06 pm IST

इस्लामाबाद, 20 अप्रैल (भाषा) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को दो अरब डॉलर का कर्ज चुकाने के लिए और मोहलत दी है।

विदेश विभाग ने यहां बयान में कहा कि सोमवार को अबू धाबी में विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी तथा यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल नाहयान के बीच हुई बैठक में यह फैसला किया गया।

विदेश मंत्री ने कहा कि यूएई ने पाकिस्तान को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है।

 ⁠

कुरैशी ने कहा कि यह निर्णय दोनों देशों के बीच गर्मजोशी वाले और दोस्ताना संबंधों को दर्शाता है। उन्होंने यूएई के समर्थन और द्विपक्षीय सहयोग तथा अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान का साथ देने के लिए आभार जताया।

भाषा अजय

अजय महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में