बर्लिन, पांच जून (एपी) स्विट्जरलैंड के यूबीएस बैंक ने सोमवार को कहा कि वह लंबे समय तक प्रतिस्पर्धी रहे क्रेडिट सुइस का अधिग्रहण 12 जून तक पूरा कर सकता है।
ज्यूरिख स्थित दोनों बैंक तीन अरब फ्रैंक (3.3 अरब डॉलर) के सौदे के तहत एक हो रहे हैं। मार्च में जब क्रेडिट सुइस के शेयर गिर गए थे और जमाकर्ताओं ने डरकर अपना पैसा निकालना शुरू कर दिया था, ऐसे माहौल में स्विस सरकार और नियामकों ने जल्दबाजी में इस सौदे को अंतिम रूप दिया था।
इस विलय समझौते का मकसद दो अमेरिकी बैंकों के पतन के बाद वैश्विक वित्तीय प्रणाली में उथल-पुथल को दूर करना था। इस अधिग्रहण के बाद यूबीएस स्विट्जरलैंड का एकमात्र प्रमुख बैंक रह जाएगा।
यूबीएस ने सोमवार को उम्मीद जताई कि अधिग्रहण 12 जून तक पूरा हो जाएगा।
क्रेडिट सुइस ने कहा कि उसे अगले सोमवार तक सौदा पूरा होने की उम्मीद है और 12 जून को स्विस एक्सचेंज और न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज से इसे हटा दिया जाएगा।
एपी पाण्डेय अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर व्यापार प्रदर्शनी मुर्मू तीन
48 mins agoखबर व्यापार प्रदर्शनी मुर्मू दो
52 mins ago