‘उद्यमी मित्रों’ के काम अब होंगे डिजिटल, ‘इन्वेस्ट यूपी’ ने शुरू किया डिजिटल एचआरएमएस पोर्टल

‘उद्यमी मित्रों’ के काम अब होंगे डिजिटल, ‘इन्वेस्ट यूपी’ ने शुरू किया डिजिटल एचआरएमएस पोर्टल

‘उद्यमी मित्रों’ के काम अब होंगे डिजिटल, ‘इन्वेस्ट यूपी’ ने शुरू किया डिजिटल एचआरएमएस पोर्टल
Modified Date: July 21, 2025 / 08:03 pm IST
Published Date: July 21, 2025 8:03 pm IST

लखनऊ, 21 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास और निवेश प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने ‘उद्यमी मित्रों’ की सहूलियत के लिये सोमवार को मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (एचआरएमएस) पोर्टल की शुरुआत की।

यहां जारी बयान के मुताबिक मंत्री गुप्ता ने ‘इन्वेस्ट यूपी’ कार्यालय में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक के दौरान उद्यमी मित्रों के लिए एचआरएमएस पोर्टल की शुरुआत की। इस बैठक में औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई और निवेश प्रोत्साहन से जुड़े विषयों के साथ-साथ इन्वेस्ट यूपी से संबंधित विभिन्न पहलुओं की गहन समीक्षा की गई।

एचआरएमएस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य ‘उद्यमी मित्रों’ की उपस्थिति, अवकाश, वेतन और अन्य मानव संसाधन संबंधी कार्यों को डिजिटल, पारदर्शी और उत्तरदायी बनाना है। इससे उद्यमी मित्र स्वयं अपनी वेतन स्लिप, फॉर्म-16 तथा अवकाश की जानकारी आसानी से देख सकेंगे जबकि जिला स्तर और मुख्यालय पर अधिकारी उनके डेटा की निगरानी व रिपोर्टिंग कर सकेंगे।

 ⁠

बयान के मुताबिक, क्लाउड-आधारित पोर्टल भविष्य-उन्मुख डिज़ाइन से लैस है और मैनुअल से प्रणाली-आधारित तकनीक को आत्मसात करेगा।

उद्यमी मित्र उत्तर प्रदेश सरकार की एक पहल है जो निवेशकों और राज्य सरकार के बीच एक सेतु का काम करती है। यह योजना निवेशकों को राज्य में निवेश करने में मदद करने के लिए शुरू की गई है और उद्यमी मित्र इस प्रक्रिया में सहायता करते हैं। वे निवेशकों की समस्याओं का समाधान करने, नीतियों को अमलीजामा पहनाने में मदद करने और निवेश प्रक्रियाओं को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

बयान के अनुसार, वर्ष 2023 में शुरू की गई मुख्यमंत्री उद्यमी मित्र योजना के तहत प्रदेश के हर जिले एवं औद्योगिक विकास प्राधिकरणों में योग्य, प्रशिक्षित एवं प्रतिबद्ध 110 से अधिक उद्यमी मित्रों की नियुक्ति की गई है। ये प्रशिक्षित प्रतिनिधि निवेशकों और शासन के बीच विश्वासपूर्ण संवाद स्थापित करते हैं। वे सरकार की नीतियों को ज़मीनी स्तर तक पहुंचाते हुए निवेशकों को संस्थागत सहयोग और भरोसे की नींव प्रदान करते हैं।

भाषा सलीम जितेंद्र अजय

अजय


लेखक के बारे में