यूजीसी ने कंपनी सचिव की डिग्री को स्नात्कोत्तर के समतुल्य मान्यता दी | UGC recognizes company secretary's degree at par with post-graduate

यूजीसी ने कंपनी सचिव की डिग्री को स्नात्कोत्तर के समतुल्य मान्यता दी

यूजीसी ने कंपनी सचिव की डिग्री को स्नात्कोत्तर के समतुल्य मान्यता दी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : March 15, 2021/4:23 pm IST

नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) कंपनी सचिव की डिग्री अब स्नात्कोत्तर (पोस्ट ग्रेजुएट) के समतुल्य होगी। विóóश्विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने इस संदर्भ में जरूरी मंजूरी दे दी है।

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) ने कहा कि संस्थान की तरफ से दिये गये ज्ञापन के आधार पर यूजीसी ने कंपनी सचिव की उपाधि को स्नात्कोत्तर के बराबर की डिग्री की मान्यता दी है।

संस्थान की विज्ञप्ति के अनुसार इससे कंपनी सचिव पेशे को दुनिया भर में मान्यता मिलेगी। इससे संस्थान के सदस्यों को वाणिज्य एवं संबद्ध विषयों में पीएचडी करने का अवसर मिलेगा।

आईसीएसआई के 64,000 से अधिक सदस्य हैं और करीब 2.5 लाख छात्र हैं।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)