ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में दूसरी तिमाही में गिरावट, मंदी की आशंका गहराई

ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में दूसरी तिमाही में गिरावट, मंदी की आशंका गहराई

  •  
  • Publish Date - August 12, 2022 / 04:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

लंदन, 12 अगस्त (एपी) ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में जून तिमाही में एक बार फिर गिरावट आई। हालांकि यह गिरावट अनुमान से कम रही।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने शुक्रवार को कहा कि ब्रिटेन का सकल घरेलू उत्पाद अप्रैल-जून तिमाही में 0.1 प्रतिशत घट गया, जबकि पिछली तिमाही में इसमें 0.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

जून में सकल घरेलू उत्पाद में 0.6 प्रतिशत की कमी हुई। मई के वृद्धि अनुमानों को 0.5 प्रतिशत से घटाकर 0.4 प्रतिशत कर दिया गया।

सांख्यिकी कार्यालय ने कहा कि जीडीपी घटने में स्वास्थ्य खर्च में कमी का सबसे अधिक योगदान था। सरकार ने कोविड-19 परीक्षण और टीकाकरण कार्यक्रमों को घटा दिया है।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के आर्थिक सांख्यिकी निदेशक डैरेन मॉर्गन ने कहा कि कई खुदरा विक्रेताओं के लिए भी यह एक कठिन तिमाही थी।

विश्लेषकों ने कहा कि इस गिरावट का मतलब मंदी की शुरुआत नहीं है। हालांकि, बैंक ऑफ इंग्लैंड का कहना है कि ब्रिटेन इस साल के अंत में मंदी की चपेट में आ सकता है। देश में मुद्रास्फीति बढ़कर 9.4 प्रतिशत पहुंच गई है। महंगाई बढ़ने से लोगों के रहन-सहन की लागत बढ़ी है।

एपी पाण्डेय रमण

रमण