अल्ट्राटेक सीमेंट का जून तिमाही में शुद्ध लाभ सात प्रतिशत बढ़कर 1,688 करोड़ रुपये |

अल्ट्राटेक सीमेंट का जून तिमाही में शुद्ध लाभ सात प्रतिशत बढ़कर 1,688 करोड़ रुपये

अल्ट्राटेक सीमेंट का जून तिमाही में शुद्ध लाभ सात प्रतिशत बढ़कर 1,688 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  July 21, 2023 / 03:23 PM IST, Published Date : July 21, 2023/3:23 pm IST

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ सात प्रतिशत बढ़कर 1,688 करोड़ रुपये हो गया। घरेलू बाजार में बिक्री बढ़ने से कंपनी को लाभ हुआ है।

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को दी गई जानकारी में कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 1,584 करोड़ रुपये रहा था।

आलोच्य तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट की शुद्ध बिक्री बढ़कर 17,519 करोड़ रुपये हो गई जबकि साल भर पहले यह 15,007 करोड़ रुपये थी।

अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी ने घरेलू बिक्री में 20 प्रतिशत की तगड़ी वृद्धि हासिल की है। इस तिमाही में उसके संयंत्रों ने 89 प्रतिशत क्षमता से काम किया।

सीमेंट कंपनी ने कारोबारी परिदृश्य के बारे में कहा कि सभी क्षेत्रों में सीमेंट की मजबूत मांग देखी जा रही है और अगले साल आम चुनावों को देखते हुए ढांचागत व्यय बढ़ने की संभावना से मांग में और वृद्धि होने की उम्मीद है।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)