Unclaimed Amount: बिना खबर के बैंक में छूट गया आपका पैसा? अब कैंप लगाकर लौटाएगी सरकार... जानिए कैसे करें क्लेम |

Unclaimed Amount: बिना खबर के बैंक में छूट गया आपका पैसा? अब कैंप लगाकर लौटाएगी सरकार… जानिए कैसे करें क्लेम

Unclaimed Amount: बिना खबर के बैंक में छूट गया आपका पैसा? अब कैंप लगाकर लौटाएगी सरकार... जानिए कैसे करें क्लेम

Edited By :  
Modified Date: June 11, 2025 / 03:31 PM IST
,
Published Date: June 11, 2025 3:31 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बैंकों में ₹78,213 करोड़ लावारिस पड़ा, किसी ने नहीं किया दावा
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का निर्देश, असली मालिकों तक पहुंचाया जाए पैसा
  • UDGAM पोर्टल से कर सकते हैं ऑनलाइन चेक, बस कुछ स्टेप में पता लगाएं

दिल्ली: Unclaimed Amount देशभर में बैंकों में 78,213 करोड़ रुपये की लावारिश राशि पड़ी हुई है, जिस पर किसी ने अब तक दावा नहीं किया है। इसको ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थाओं को निर्देश दिया है कि ये रकम उसके असली मालिकों तक पहुंचाई जाए।

बढ़ रही अनक्लेम्ड रकम

हाल ही में आयोजिच फाइनेंशियर स्टेबिलिटी एंड डेवलपमेंट काउंसिल की 29वीं बैठक में वित्त मंत्री ने RBI, SEBI, MCA, PFRDA और IRDA जैसे रेगुलेटर्स से कहा कि वे इस मामले में तेजी के कदम उठाएं। उन्होंने NRIs समेत सभी भारतीयों के लिए KYC प्रक्रिया को सरल और डिजिटल रूप से अधिक सुगम बनाने की भी बात कही, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग बैंकिंग सिस्टम से जुड़ सकें।
RBI के आंकड़ों से खुलासा
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2024 तक बैंकों में पड़ी अनक्लेम्ड राशि पिछले साल की तुलना में 26% बढ़कर 78,213 करोड़ रुपये हो गई है। इनमें वह राशि भी शामिल है जो डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड (DEAF) में स्थानांतरित की जा चुकी है। मार्च 2023 तक यह राशि 62,225 करोड़ रुपये थी। अनक्लेम्ड राशि में न केवल बैंक डिपॉजिट शामिल हैं बल्कि शेयर, डिविडेंड, बीमा पालिसी और पेंशन फंड्स से जुड़ी बकाया राशि भी शामिल है।

जिला स्तर पर लगेंगे स्पेशल कैंप

वित्त मंत्री ने रेगुलेटरी संस्थाओं को निर्देश दिया है कि वे जिला स्तर पर विशेष कैंपों का आयोजन करें। इन कैंपों के जरिए उस रकम को लोगों तक पहुंचाया जाएगा, जो वर्षों से बैंकों और वित्तीय संस्थाओं में बिना दावे के पड़ी है। इस बैठक में RBI गवर्नर शक्तिकांत दास, SEBI प्रमुख तुहिन कांता पांडे, IFSCA अध्यक्ष के. राजारमन और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

पोर्टल से ऐसे करें चेक

अगर आपको लगता है कि आपका या आपके परिवार के किसी सदस्य का पैसा बैंक में छूट गया है, तो आप UDGAM पोर्टल की मदद से ऐसे पता लगा सकते हैं-

  • सबसे पहले udgam.rbi.org.in पोर्टल पर जाएं।
  • Register पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरें।
  • एक पासवर्ड बनाएं, कैप्चा कोड दर्ज करें और OTP वेरिफिकेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करें।
  • अकाउंट होल्डर का नाम और पहचान पत्र (जैसे PAN, वोटर ID, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस नंबर) दर्ज करें।
  • बैंक का नाम चुनें और ‘Search’ बटन पर क्लिक करें।
  • अगर कोई अनक्लेम्ड अमाउंट आपके नाम पर है, तो उसकी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी।

बैंकों में पड़ी यह लावारिस राशि कितनी है?

मार्च 2024 तक 78,213 करोड़ रुपये अनक्लेम्ड अमाउंट के रूप में दर्ज किया गया है।

सरकार इस पैसे को लोगों तक कैसे पहुंचाएगी?

वित्त मंत्रालय के निर्देश पर RBI, SEBI, और अन्य रेगुलेटर्स जिला स्तर पर विशेष कैंप लगाएंगे, जहां लोग अपना दावा कर सकेंगे।

क्या मैं ऑनलाइन भी चेक कर सकता हूं कि मेरे नाम कोई रकम है या नहीं?

हां, udgam.rbi.org.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर के आप यह चेक कर सकते हैं।

किन दस्तावेज़ों की जरूरत पड़ेगी खोजने के लिए?

PAN कार्ड, वोटर ID, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस नंबर आदि की मदद से सर्च किया जा सकता है।