कच्चे तेल, डीजल पर अप्रत्याशित लाभ कर बढ़ाया गया

कच्चे तेल, डीजल पर अप्रत्याशित लाभ कर बढ़ाया गया

कच्चे तेल, डीजल पर अप्रत्याशित लाभ कर बढ़ाया गया
Modified Date: August 15, 2023 / 09:34 am IST
Published Date: August 15, 2023 9:34 am IST

नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) सरकार ने देश में उत्पादित कच्चे तेल और डीजल के निर्यात पर अप्रत्याशित लाभ कर बढ़ा दिया है, जबकि विमान ईंधन के निर्यात पर उपकर वापस लगाया गया है।

एक सरकारी अधिसूचना के अनुसार देश में उत्पादित कच्चे तेल पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (एसएईडी) के रूप में लगाया जाने वाला कर 4,250 रुपये प्रति टन से बढ़ाकर 7,100 रुपये प्रति टन कर दिया गया है।

डीजल के निर्यात पर एसएईडी एक रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 5.50 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है।

 ⁠

विमान ईंधन या एटीएफ के निर्यात पर 15 अगस्त से दो रुपये प्रति लीटर का शुल्क लगाया जाएगा। इससे पहले विमान ईंधन पर कोई एसएईडी नहीं था। पेट्रोल पर एसएईडी शून्य रहेगा।

नयी कर दरें मंगलवार से लागू होंगी।

भारत ने पहली बार पिछले साल एक जुलाई को अप्रत्याशित लाभ कर लगाया था और यह उन देशों की बढ़ती संख्या में शामिल हो गया, जो ऊर्जा कंपनियों के असाधारण मुनाफे पर कर लगाते हैं।

तेल की औसत कीमतों के आधार पर हर पखवाड़े कर दरों की समीक्षा की जाती है। अगर कच्चे तेल की वैश्विक कीमत 75 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल से अधिक हो जाती है, तो घरेलू कच्चे तेल पर अप्रत्याशित कर लगाया जाता है।

अगस्त में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत औसतन 86.8 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल रही।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में