Loan Interest Rate: इस बैंक से लोन लेने वालों के लिए खुशखबरी, ब्याज दरों में की गई इतने प्रतिशत की कटौती, जानें क्या है नया रेट
इस बैंक से लोन लेने वालों के लिए खुशखबरी, ब्याज दरों में की गई इतने प्रतिशत की कटौती, Union Bank cuts loan interest rates by half percent
Coal Employees Latest News. Image Source- IBC24 File Photo
- यूनियन बैंक ने EBLR और RLLR में 0.50% की कटौती की।
- RBI की रेपो दर में कमी के बाद बैंक ने लिया निर्णय, ग्राहकों को मिलेगा सीधा लाभ।
- होम, ऑटो, पर्सनल और MSME लोन लेने वालों के लिए लोन सस्ता हुआ।
नई दिल्ली: Loan Interest Rate: सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने ऋण की ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत की कटौती की है। भारतीय रिजर्व बैंक के प्रमुख नीतिगत दर रेपो में कटौती के बाद बैंक ने यह कदम उठाया है। यूनियन बैंक ने बयान में कहा कि बाह्य मानक आधारित ब्याज दर (ईबीएलआर) और रेपो आधारित ब्याज दर (आरएलएलआर) में 0.5 प्रतिशत की कटौती की गयी है।
Loan Interest Rate: इस कटौती के साथ यूनियन बैंक ने हाल में आरबीआई के रेपो दर में कटौती के अनुरूप ईबीएलआर और आरएलएलआर से जुड़े कर्ज के लिए ब्याज दर में कमी कर दी है। इससे आवास, वाहन, व्यक्तिगत कर्ज लेने वाले नये और मौजूदा खुदरा ग्राहकों के अलावा एमएसएमई कर्जदारों को लाभ होगा। आरबीआई के कदम के बाद कई बैंकों ने कर्ज पर लगने वाले ब्याज में कटौती की है।
उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने पिछले सप्ताह प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.5 प्रतिशत घटाकर 5.5 प्रतिशत कर दिया था। साथ ही नकद आरक्षित अनुपात (सीआरइार) एक प्रतिशत कम कर तीन प्रतिशत करने की घोषणा की है।

Facebook



