बजट में कृषि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए अभूतपूर्व प्रावधान: तोमर

बजट में कृषि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए अभूतपूर्व प्रावधान: तोमर

  •  
  • Publish Date - February 1, 2022 / 08:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) बजट 2022-23 का स्वागत करते हुए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को कहा कि कृषि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए अभूतपूर्व प्रावधान किए गए हैं।

तोमर ने एक बयान में कहा कि इस क्षेत्र के लिए बजट आवंटन में लगातार वृद्धि की गई है और वित्त मंत्री ने बजट में दूरदृष्टि दिखाई है।

तोमर ने कहा, ‘‘बजट में कृषि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए अभूतपूर्व प्रावधान किए गए हैं..आने वाले 25 वर्षों में हमारा देश कैसा होगा इसकी एक झलक इस बजट में दिखाई देती है।’’

उन्होंने कहा कि बजट में कृषि उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाने पर जोर दिया गया है, तिलहन मिशन, कृषि को प्रौद्योगिकी से जोड़ने और किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए पर्याप्त प्रावधान किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि कृषि विविधीकरण, जैविक और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने, किसानों की क्षमता को बढ़ाने, फसल मूल्यांकन, किसान ड्रोन, सिंचाई और कृषि विश्वविद्यालयों में पाठ्यक्रम जोड़ने के लिए किए गए अभूतपूर्व प्रावधान कृषि क्षेत्र में एक आदर्श बदलाव लाएंगे।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय