UPI latest Update: कैश की झंझट खत्म! अब इस देश में भी चलेगा भारत का UPI! चुटकियों में होगा ऑनलाइन पेमेंट…
भारत और मलेशिया के बीच हुए नए समझौते के तहत अब भारतीय नागरिक मलेशिया में भी यूपीआई आधारित ऐप्स जैसे फोन पे, गूगल पे और पेटीएम से भुगतान कर सकेंगे। इस कदम से विदेश यात्रा के दौरान भारतीयों के लिए डिजिटल पेमेंट और भी आसान हो जाएगा।
(UPI latest Update, Image Credit: Paytm.com)
- भारतीय UPI अब मलेशिया में भी लॉन्च हुआ।
- अब फोनपे, गूगल पे, पेटीएम से विदेश में भी पेमेंट संभव।
- NIPL और RazerPay Curlec की साझेदारी से सेवा शुरू।
UPI latest Update: भारत का यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) अब वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान मजबूत कर रहा है। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) की अंतरराष्ट्रीय इकाई NIPL ने मलेशिया में यूपीआई सेवा की आधिकारिक शुरुआत की है। इसका मतलब है कि अब मलेशिया में भारतीय नागरिक फोनपे, गूगल पे, पेटीएम जैसे यूपीआई ऐप्स से सीधे भुगतान कर सकेंगे।
अब विदेशी मुद्रा की झंझट खत्म
इस पहल से मलेशिया जाने वाले भारतीयों को अब मनी एक्सचेंज कराने या विदेशी करेंसी रखने की जरूरत नहीं होगी। वे स्थानीय दुकानों, होटलों और सेवाओं के भुगतान के लिए सीधे यूपीआई से स्कैन कर पेमेंट कर सकेंगे। इससे ट्रांजैक्शन न सिर्फ आसान बल्कि सुरक्षित और तेज भी होगा।
भारत और मलेशिया के बीच नई डील
भारत के NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) और मलेशिया के रेजरपे कर्लक (RazerPay Curlec) के बीच साझेदारी हुई है। इस समझौते के तहत रेजरपे कर्लक का प्लेटफॉर्म यूपीआई पेमेंट्स को स्वीकार करेगा। इससे भारतीय नागरिक अपने यूपीआई ऐप से मलेशियाई दुकानदारों को सीधे भुगतान कर सकेंगे।
किसे होगा सबसे अधिक फायदा?
- मलेशिया घूमने या व्यापार के लिए जाने वाले भारतीयों को ट्रांजैक्शन आसान हो जाएगा।
- पर्यटकों को इंटरनेशनल कार्ड चार्ज या मुद्रा विनिमय दरों से राहत मिलेगी।
- भारतीय व्यापारी जो मलेशिया में कारोबार करते हैं, उन्हें अपने लेनदेन के लिए तेज और भरोसेमंद माध्यम मिलेगा।
इन देशों में चल रहा है भारतीय UPI?
भारत का UPI अब तक 9 देशों फ्रांस, यूएई, मलेशिया, मॉरीशस, श्रीलंका, सिंगापुर, भूटान, नेपाल और कतर में सक्रिय हो चुका है। इन देशों में भारतीय पर्यटक और व्यापारी अब भारतीय यूपीआई ऐप्स से सीधे भुगतान कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
- Gold Loan Interest Rates: पैसों की टेंशन खत्म! अब इन बैंकों से लें Gold Loan, 2025 में मिल रहा है सबसे कम ब्याज दर पर सोने का कर्ज और EMI में जबरदस्त बचत का मौका…
- Bihar Election 2025: मतदान से ठीक पहले इन गतिविधियों पर लग जाती है रोक! उल्लंघन करने पर हो सकती है गंभीर सजा… एक क्लिक में जान लीजिए सारे नियम
- iPhone 15 के दीवानों के लिए बंपर डिस्काउंट! फ्लैट 18,910 रुपये की बचत और साथ में बैंक कैशबैक व एक्स्ट्रा ऑफर्स…

Facebook



