UPI launch: कतर में भी चलेगा भारत का यूपीआई, अब विदेश में भी करें तेज और आसान डिजिटल पेमेंट
कतर में यूपीआई सेवा की शुरुआत भारतीय यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आई है। अब उन्हें नकदी या करेंसी एक्सचेंज की जरूरत नहीं होगी। यह सुविधा न केवल यात्रियों को सुविधा देगी, बल्कि स्थानीय कारोबार और पर्यटन को भी बढ़ावा देगी। साथ ही यह नई भारत की डिजिटल इंडिया मुहिम और यूपीआई की अंतर्राष्ट्रीय पहचान को भी मजबूती मिलेगी।
(UPI launch, Image Credit: Paytm.com)
- कतर में शुरू हुई यूपीआई सेवा, अब डिजिटल पेमेंट हुआ आसान।
- POS मशीन पर क्यूआर कोड स्कैन कर भारतीय कर सकेंगे भुगतान।
- भारतीय पर्यटकों को नकदी और करेंसी एक्सचेंज से मिलेगी राहत।
दिल्ली: UPI launch: भारतीय यात्रियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय यात्रा अब और अधिक आसान और सुविधाजनक हो गई है। भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सेवा की शुरूआत अब कतर में भी हो गई है। यह पहल नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की अंतरराष्ट्रीय इकाई एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) द्वारा कतर नेशनल बैंक (QNB) के साथ साझेदारी में की गई है।
कैसे और कहां कर सकेंगे भुगतान?
इस साझेदारी के तहत कतर नेशनल बैंक से जुड़े दुकानदारों और नेटस्टार्स के डिजिटल पेमेंट सिस्टम से चलने वाली POS मशीनों पर यूपीआई क्यूआर कोड स्कैन करके भुगतान किया जा सकेगा। शुरुआत में यह सुविधा कतर ड्यूटी फ्री की दुकानों पर उपलब्ध कराई गई है और धीरे-धीरे इसे कतर के प्रमुख बाजारों और पर्यटक स्थलों पर भी लागू किया जाएगा।
भारतीय पर्यटकों को फायदा मिलेगा
कतर आने वाले विदेशी पर्यटकों में भारतीय यात्रियों की संख्या दूसरे स्थान पर है। ऐसे में यूपीआई की शुरुआत से उन्हें नकदी या करेंसी एक्सजेंच की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वे अपने भारतीय बैंक खातों से सीधे भुगतान कर सकेंगे। इससे उनकी यात्रा न केवल आसान होगी बल्कि लेनदेन भी अधिक सुरक्षित हो जाएगा।
NPCI और QNB की साझा सोच
NIPL के सीईओ रितेश शुक्ला ने इस साझेदारी को यूपीआई के ग्लोबली विस्तार की दिशा में बड़ा कदम बताया है। वहीं, कतर नेशनल बैंक (QNB) के चीफ बिजनेस ऑफिसर यूसुफ महमूद अल-नीमा ने बताया कि इससे कतर के रिटेल और टूरिज्म सेक्टर को भी नई ऊर्जा मिलेगी।
डिजिटल इंडिया की एक और झलक
यूपीआई भारत की सबसे सफल डिजिटल पेमेंट प्रणाली है, जिसे अब कई देश अपनाने लग गए हैं। कतर में उसकी शुरुआत इस बात का संकेत दे रहा है कि भारत का डिजिटल नवाचार अब वैश्विक मंच पर अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है। आने वाले समय में यह सेवा और देशों में भी विस्तार कर सकती है।
इन्हें भी पढ़ें:
- Skandmata Ki Aarti: नवरात्रि के पांचवे दिन स्कंदमाता की पूजा कैसे करें? जानें विधि, प्रिय प्रसाद, शुभ रंग, चमत्कारी मंत्र और आरती
- Vivo V50 5G: इतनी कम कीमत पर Vivo का नया धमाकेदार फोन, 6,000mAh बैटरी, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 50MP सेल्फी कैमरा है इसकी पहचान
- I’m Not a Robot: सिर्फ एक क्लिक और उड़ सकता है आपका पासवर्ड! ‘I’m Not a Robot’ की सच्चाई आपको चौंका देगी

Facebook



