प्रदूषण पर संतुलित, मानवीय नीति अपनाने का आग्रह
प्रदूषण पर संतुलित, मानवीय नीति अपनाने का आग्रह
नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) दिल्ली में एक ट्रांसपोर्टर निकाय ने सोमवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएएम) और दिल्ली सरकार से शिक्षा और रोजगार की सुरक्षा के लिए ”वैज्ञानिक, संतुलित और मानवीय” प्रदूषण नीति अपनाने की अपील की।
दिल्ली टैक्सी एंड टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कड़े प्रदूषण-रोधी प्रतिबंध कारोबार को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि एसोसिएशन ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मन्जिंदर सिंह सिरसा को दिया है।
सम्राट ने कहा, ‘‘हम वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग, केंद्र सरकार और राज्य सरकारों से आग्रह करते हैं कि वे वैज्ञानिक, संतुलित और मानवीय प्रदूषण नीति अपनाएं, जो पर्यावरण के साथ ही रोजगार की भी रक्षा करे।’’
उन्होंने अनुरोध किया कि सरकार बीएस-4 वाहनों को उनकी उम्र पूरी होने तक चलने की अनुमति दे।
उन्होंने कहा, ‘‘किसी भी नीतिगत निर्णय से पहले सरकार को सभी हितधारकों से परामर्श करना चाहिए। सरकार द्वारा जारी प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसीसी) का सम्मान किया जाना चाहिए। भारी चालान, वाहन जब्ती और प्रवर्तन के नाम पर हो रही परेशानियां ट्रांसपोर्टर परिवारों को आर्थिक संकट में धकेल रही हैं।’’
सम्राट ने सुझाव दिया कि यदि कोई वाहन वास्तव में प्रदूषण फैला रहा है, तो संबंधित प्राधिकरण उसका पीयूसी रद्द कर दें।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय

Facebook



