अमेरिकी चैंबर ऑफ कॉमर्स की अध्यक्ष सुजैन क्लार्क ने निर्मला सीतारमण से की मुलाकात

अमेरिकी चैंबर ऑफ कॉमर्स की अध्यक्ष सुजैन क्लार्क ने निर्मला सीतारमण से की मुलाकात

अमेरिकी चैंबर ऑफ कॉमर्स की अध्यक्ष सुजैन क्लार्क ने निर्मला सीतारमण से की मुलाकात
Modified Date: March 27, 2025 / 03:32 pm IST
Published Date: March 27, 2025 3:32 pm IST

नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) अमेरिकी चैंबर ऑफ कॉमर्स (यूएससीसी) की अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुजैन क्लार्क ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से बृहस्पतिवार को मुलाकात की।

वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जानकारी दी, ‘‘ अमेरिकी चैंबर यूएससीसी की अध्यक्ष एवं सीईओ सुजैन क्लार्क ने यूएसआईबीसी (यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल) के अध्यक्ष अतुल केशप के साथ केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ मुलाकात की।’’

मंत्रालय के अनुसार, बैठक के दौरान सीतारमण ने कहा कि भारत और अमेरिकी कंपनियों के बीच बढ़ते व्यापारिक संबंधों को भारत महत्व देता है।

 ⁠

क्लार्क ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) सहित भारत के निरंतर सुधारों की सराहना की, देश को लेकर अमेरिकी कंपनियों की रुचि बढ़ रही है। साथ ही इसमें बढ़ते सीमापार निवेश, नवोन्मेषण, बढ़ती उद्यमिता व व्यापार का उल्लेख किया गया, जो अमेरिका-भारत साझेदारी को मजबूत करता है।

भाषा

निहारिका अजय

अजय


लेखक के बारे में