अमेरिका में फरवरी में महंगाई धीमी पड़कर पांच प्रतिशत पर |

अमेरिका में फरवरी में महंगाई धीमी पड़कर पांच प्रतिशत पर

अमेरिका में फरवरी में महंगाई धीमी पड़कर पांच प्रतिशत पर

:   Modified Date:  March 31, 2023 / 09:43 PM IST, Published Date : March 31, 2023/9:43 pm IST

वाशिंगटन, 31 मार्च (एपी) अमेरिका में फरवरी महीने मे खुदरा मुद्रास्फीति में नरमी आई है। सालाना आधार महंगाई में 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई जो जनवरी के मुकाबले कम है।

इससे संकेत मिलता है कि ब्याज दरों को बढ़ाकर महंगाई पर काबू पाने की अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की नीति काम कर रही है।

वाणिज्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक उपभोक्ता कीमतें जनवरी के मुकाबले फरवरी में 0.3 प्रतिशत बढ़ीं। इससे पहले दिसंबर से जनवरी में यह वृद्धि 0.6 फीसदी रही थी।

आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में सालाना आधार पर कीमतें पांच प्रतिशत बढ़ी, जबकि जनवरी में सालाना आधार पर कीमतें 5.3 प्रतिशत बढ़ीं थीं।

रिपोर्ट के मुताबिक समीक्षाधीन अवधि में उपभोक्ता खर्च 0.2 प्रतिशत बढ़ा।

एपी पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers