अमेरिका में निवेशकों से ठगी करने वाले कारोबारी मैडाफ का निधन | Us investor fraud businessman Madaf dies

अमेरिका में निवेशकों से ठगी करने वाले कारोबारी मैडाफ का निधन

अमेरिका में निवेशकों से ठगी करने वाले कारोबारी मैडाफ का निधन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : April 14, 2021/3:42 pm IST

न्यूयार्क, 14 अप्रैल (एपी) अमेरिका में निवेशकों को ऊंचे लाभ का झांसा देकर ठगी करने की सबसे बड़ी योजना चालाने का अपराधी बर्नी मैडाफ का एक जेल में निधन हो गया। उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया था और जेल की सजा काट रहा था।

उसकी मृत्यु की सूचना मैडाफ को जानने वाले एक कैदी ने एसोसिएटेड प्रेस (एपी) को बुधवार को दी।

उस व्यक्ति ने कहा कि मैडाफ की मृत्यु उत्तरी कैरोलिना में फेडरल मेडिकल सेंटर में हुई । उसके अनुसार मैडाफ की मौत जाहिरा तौर पर एक सामान्य मौत थी। उस व्यक्ति ने अपना नाम जाहिर नहीं किए जाने की शर्त पर यह जानकारी दी।

मैडाफ के वकीलों ने पिछले साल कोविड19 संकट के समय उसे जेल से छोड़वाने की अदालत में अर्जी लगायी थी। अर्जी में कहा गया था कि 82 वर्षीय मैडाफ कई तरह की बीमारियों से पीड़ित है।

मैडाफ ने कई दशकों में निवेशकों के साथ अरबों डालर की धोखाधड़ी की थी। अदालत द्वारा नियुक्त न्यासी ने अनुमानित 17.5 अरब डॉलर के गबन में से 13 अरब डालर की वसूली कर चुका है। जब उसे पकड़ा गया था उस समय फर्जी खातों के जरिए वह अपने ग्राहकों को बताता था कि उनकी कंपनी के पास सम्पत्ति 60 अरब डालर के बराबर है।

भाषा मनोहर रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)