यूडीआईएन के इस्तेमाल से धोखाधड़ी रोकने में मिली मदद: आईसीएआई
यूडीआईएन के इस्तेमाल से धोखाधड़ी रोकने में मिली मदद: आईसीएआई
नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) चार्टर्ड अकाउंटेंट के शीर्ष निकाय आईसीएआई के अध्यक्ष चरणजोत सिंह नंदा ने बृहस्पतिवार को कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट के द्वारा विशिष्ट दस्तावेज पहचान संख्या (यूडीआईएन) के इस्तेमाल से 70,000-80,000 करोड़ रुपये की संभावित वित्तीय धोखाधड़ी को रोकने में मदद मिली है।
यूडीआईएन की शुरुआत भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) ने 2019 में की थी। जब कोई चार्टर्ड अकाउंटेंट किसी भी दस्तावेज का सत्यापन करता है तो एक यूडीआईएन सृजित होता है।
नंदा ने राष्ट्रीय राजधानी में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि 2019 से अब तक 10 करोड़ से भी ज्यादा यूडीआईएन सृजित किए जा चुके हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘यूडीआईएन के इस्तेमाल से 70,000-80,000 करोड़ रुपये की संभावित धोखाधड़ी को रोकने में मदद मिली है।’
यूडीआईएन की व्यवस्था शुरू होने से दस्तावेजों के सत्यापन और पहचान में मदद मिलती है।
भाषा रमण प्रेम
प्रेम

Facebook



