उपयोगकर्ता ‘संचार साथी’ ऐप को रखने या हटाने का निर्णय लेने को स्वतंत्र हैं: सिंधिया

उपयोगकर्ता ‘संचार साथी’ ऐप को रखने या हटाने का निर्णय लेने को स्वतंत्र हैं: सिंधिया

उपयोगकर्ता ‘संचार साथी’ ऐप को रखने या हटाने का निर्णय लेने को स्वतंत्र हैं: सिंधिया
Modified Date: December 2, 2025 / 01:46 pm IST
Published Date: December 2, 2025 1:46 pm IST

(फाइल फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि धोखाधड़ी की सूचना देने वाले ऐप ‘संचार साथी’ को उपयोगकर्ता जब चाहे हटा सकते हैं।

सिंधिया ने मंगलवार को यहां पत्रकारों से कहा कि उपयोगकर्ता ‘संचार साथी’ ऐप को रखने या इसे हटाने का निर्णय लेने को स्वतंत्र हैं।

 ⁠

दूरसंचार विभाग ने मोबाइल उपकरण विनिर्माताओं एवं आयातकों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि धोखाधड़ी की सूचना देने वाला उसका ऐप ‘संचार साथी’, सभी नए उपकरणों में पहले से मौजूद हों और मौजूदा उपकरणों पर सॉफ्टवेयर अपडेट के माध्यम से इसे मुहैया कराया जाए।

विभाग के 28 नवंबर के निर्देश के अनुसार, आदेश जारी होने की तारीख से 90 दिन के बाद भारत में विनिर्मित या आयातित होने वाले सभी मोबाइल फोन में यह ऐप होना अनिवार्य होगा। सभी मोबाइल फोन कंपनियों का 120 दिन के भीतर दूरसंचार विभाग को अनुपालन रिपोर्ट देना आवश्यक है।

सिंधिया ने कहा, ‘‘ यदि आप इसे हटाना चाहते हैं, तो हटा दें। हालांकि देश में हर कोई यह नहीं जानता कि यह ऐप उन्हें धोखाधड़ी और चोरी से बचाने के लिए है।’’

केंद्रीय संचार मंत्री ने कहा, ‘‘ इस ऐप को सभी तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। अगर आप इसे हटाना चाहते हैं, तो इसे हटा दें। अगर आप इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो इसे पंजीकृत न करें। अगर आप इसे पंजीकृत करते हैं, तो यह सक्रिय रहेगा। अगर आप इसे पंजीकृत नहीं करते हैं तो यह बंद रहेगा।’’

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में