Users of Facebook and Instagram should be careful

फेसबुक और इंस्टाग्राम के यूजर्स हो जाए सावधान, भूल से ना करें ये गलती, नहीं तो..

फेसबुक ने 41 प्रतिशत तो इंस्टाग्राम ने 54 प्रतिशत शिकायतों पर कार्रवाई की

Edited By :   Modified Date:  June 3, 2023 / 05:51 PM IST, Published Date : June 3, 2023/4:07 pm IST

नयी दिल्ली । सोशल मीडिया कंपनी मेटा के फेसबुक ने अप्रैल में उपयोगकर्ताओं से मिली शिकायतों में से 41 प्रतिशत शिकायतों पर कार्रवाई की जबकि इंस्टाग्राम ने 54 प्रतिशत शिकायतों पर कार्रवाई की। कंपनी के हालिया भारतीय मासिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। मेटा की ओर से श्रेणीवार दी गई जानकारी के अनुसार, फेसबुक ने उपयोगकर्ताओं की एक-चौथाई से कम शिकायतों पर कार्रवाई की, जिनमें दावा किया गया था कि फेसबुक मंच पर पोस्ट की गई सामग्री आंशिक नग्नता या अश्लीलता को बढ़ावा दे रही थी।

Read More: सिविल सर्विस की तैयारी कर रही युवती से रेप, मकान मालिक ने ही बनाया हवस का शिकार, मामला दर्ज 

इंस्टाग्राम के मामले में मंच ने प्राप्त उसकी नीतियों का उल्लंघन करने संबंधी शिकायतों की एक-तिहाई से कम पर कार्रवाई की, जिनको लेकर दावा किया गया था कि पोस्ट की गई सामग्री आंशिक नग्नता या अश्लीलता को बढ़ावा दे रही थी। मेटा पारदर्शिता रिपोर्ट बताती है कि फेसबुक ने अन्य श्रेणियों जैसे उत्पीड़न या शोषण वाली शिकायतों में 17 प्रतिशत पर कार्रवाई की, अनुचित या आपत्तिजनक सामग्री की लगभग 18 प्रतिशत शिकायतों पर और फर्जी खातों की लगभग 23 प्रतिशत शिकायतों पर कार्रवाई की।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक