वैभव ज्वैलर्स का आईपीओ 22 सितंबर को, मूल्य दायरा 204-215 रुपये प्रति शेयर
वैभव ज्वैलर्स का आईपीओ 22 सितंबर को, मूल्य दायरा 204-215 रुपये प्रति शेयर
मुंबई, 15 सितंबर (भाषा) वैभव ज्वैलर्स का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 22 सितंबर को खुलेगा। कंपनी की आईपीओ से लगभग 270 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।
निर्गम के लिए मूल्य दायरा 204-215 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।
कंपनी ने बयान में कहा कि आईपीओ के लिए आवेदन 22 सितंबर से 26 सितंबर तक दिया जा सकेगा।
आईपीओ से मिलने वाली राशि का उपयोग आठ नए शोरूम खोलने, इनके परिचालन और अन्य मदों में किया जाएगा।
दक्षिण भारत के क्षेत्रीय आभूषण ब्रांड वैभव ज्वैलर्स की आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 13 शोरूम हैं। पिछले वित्त वर्ष में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुल आभूषण बाजार में इसकी हिस्सेदारी चार प्रतिशत और संगठित बाजार में 10 प्रतिशत रही थी।
बयान के अनुसार, 10 रुपये अंकित मूल्य के सार्वजनिक निर्गम में 210 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे और 28 लाख इक्विटी शेयर बिक्री पेशकश (ओएफएस) के तहत हैं।
भाषा अनुराग रमण
रमण

Facebook



