वीईसीवी की बिक्री अगस्त में 30 प्रतिशत गिरी

वीईसीवी की बिक्री अगस्त में 30 प्रतिशत गिरी

वीईसीवी की बिक्री अगस्त में 30 प्रतिशत गिरी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: September 1, 2020 12:03 pm IST

नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) आयशर मोटर्स और वोल्वो समूह के संयुक्त उपक्रम वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड (वीईसीवी) की कुल बिक्री अगस्त में 30 प्रतिशत गिरकर 2,477 वाहन रही।

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। पिछले साल इसी माह में कंपनी की बिक्री 3,538 वाहन थी।

समीक्षावधि में कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 2,190 वाणिज्यिक वाहन थी। यह पिछली अगस्त की 3,144 वाहन की घरेलू बिक्री से 30.3 प्रतिशत कम है।

 ⁠

आयशर के ट्रक और बसों की बिक्री अगस्त में 2,440 वाहन रही जो पिछले साल इसी माह में 29.5 प्रतिशत अधिक यानी 3,462 वाहन थी। जबकि वोल्वो के ट्रक की बिक्री 51.3 प्रतिशत घटकर 37 इकाई रही जो पिछली अगस्त में 76 इकाई थी।

समीक्षावधि में कंपनी का कुल निर्यात 250 इकाई रहा। यह पिछले साल के 318 इकाई के निर्यात से 21.4 प्रतिशत कम है।

भाषा शरद मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में