वेदांता का मुनाफा तीसरी तिमाही में 60 प्रतिशत बढ़कर 7,807 करोड़ रुपये
वेदांता का मुनाफा तीसरी तिमाही में 60 प्रतिशत बढ़कर 7,807 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वेदांता लिमिटेड का वित्त वर्ष 2025-26 की अक्टूबर-दिसंबर की तीसरी तिमाही में एकीकृत मुनाफा 60 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 7,807 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की समान तिमाही में 4,876 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की एकीकृत परिचालन आय बढ़कर 45,899 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 38,526 करोड़ रुपये थी।
वेदांता के कार्यकारी निदेशक अरुण मिश्रा ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही वेदांता के लिए ऐतिहासिक रही। इस दौरान हमने 15,171 करोड़ रुपये की अब तक की सबसे बड़ी कर पूर्व आय दर्ज की और हमारे दो व्यवसायों ने अपने सर्वश्रेष्ठ वित्तीय परिणाम हासिल किए। पांच अलग-अलग कंपनियों में विभाजन के लिए मिली मंजूरी के साथ ये परिणाम हमारी मजबूत परिचालन क्षमता और वेदांता 2.0 की यात्रा को आगे बढ़ाते हुए लंबी अवधि में मूल्य सृजन की हमारी तत्परता को भी दिखाते हैं।’’
भाषा योगेश अजय
अजय

Facebook


