वेदांता ने राजस्थान गैस के लिए न्यूनतम 9.5 डॉलर की कीमत मांगी

वेदांता ने राजस्थान गैस के लिए न्यूनतम 9.5 डॉलर की कीमत मांगी

वेदांता ने राजस्थान गैस के लिए न्यूनतम 9.5 डॉलर की कीमत मांगी
Modified Date: August 22, 2023 / 05:30 pm IST
Published Date: August 22, 2023 5:30 pm IST

नयी दिल्ली, 22 अगस्त (भाषा) अरबपति उद्योगपति अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता लिमिटेड ने अपने राजस्थान ब्लॉक से उत्पादित प्राकृतिक गैस के लिए न्यूनतम 9.5 डॉलर की कीमत मांगी है।

कंपनी ने ईंधन की बिक्री के लिए जारी निविदा में यह जानकारी दी।

वेदांता एक अक्टूबर से शुरू होने वाली तिमाही में राजस्थान की बाड़मेर घाटी में आरजे-ओएन-90/1 ब्लॉक से प्रतिदिन छह लाख मानक घन मीटर गैस का उत्पादन करेगी। कंपनी ने इसके लिए उपयोगकर्ताओं से बोलियां मांगी हैं।

 ⁠

जमीन के नीचे से निकाली गई गैस का उपयोग बिजली पैदा करने, उर्वरक बनाने और वाहन ईंधन के रूप में किया जाता है। इसके अलावा खाना पकाने के लिए भी इसका इस्तेमाल होता है।

निविदा में वेदांता ने उपयोगकर्ताओं से यह उद्धृत करने को कहा है कि वे ब्रेंट कच्चे तेल की कीमत से 14.5 प्रतिशत अधिक को आधार बनाकर उससे कितना ज्यादा भुगतान करने को तैयार हैं।

ब्रेंट की मौजूदा कीमत 84 डॉलर प्रति बैरल है। इस आधार पर मूल कीमत 12.18 डॉलर (84 डॉलर का 14.5 प्रतिशत) बैठती है। उपयोगकर्ताओं को इस कीमत से अधिक की बोली लगानी होगी।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में