विनीत कुमार ने पारादीप बंदरगाह के चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार संभाला | Vineet Kumar takes over as Chairman of Paradip Port as Additional Charge

विनीत कुमार ने पारादीप बंदरगाह के चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार संभाला

विनीत कुमार ने पारादीप बंदरगाह के चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार संभाला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : December 23, 2020/4:13 pm IST

कोलकाता, 23 दिसंबर (भाषा) कोलकाता बंदरगाह (अब श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह) के चेयरमैन विनीत कुमार ने पारादीप बंदरगाह के चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार संभाल लिया है। बंदरगाह के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दोनों बंदरगाह पूर्वी क्षेत्र के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं।

पारादीप बंदरगाह ओडिशा में महानदी नदी तट पर 4,000 करोड़ रुपये की बंदरगाह परियोजना का विकास कर रहा है। अधिकारी ने कहा कि इस बारे में केंद्र सरकार के साथ जल्द सहमति ज्ञापन (एमओयू) होने की उम्मीद है।

अधिकारी ने बताया कि कुमार ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह के 2018-19 और 2019-20 के दौरान सबसे ऊंचा ढुलाई आंकड़ा हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस दौरान बंदरगाह ने अपने 150 साल के इतिहास में पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़े हैं।

अधिकारी ने बताया कि कार्गो ढुलाई में बंदरगाह ने पहली बार 60 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया है।

भाषा अजय

अजय मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers