वीआईपी इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक सुदीप घोष ने दिया इस्तीफा

वीआईपी इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक सुदीप घोष ने दिया इस्तीफा

वीआईपी इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक सुदीप घोष ने दिया इस्तीफा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: January 5, 2021 4:13 pm IST

नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) वीआईपी इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि उसके प्रबंध निदेशक सुदीप घोष ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है।

उनका इस्तीफा 31 जनवरी से प्रभावी होगा और अनिंद्या दत्ता एक फरवरी से नए प्रबंध निदेशक का पदभार संभालेंगे।

वीआईपी इंडस्ट्रीज ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने मंगलवार को अपनी बैठक में 31 जनवरी, 2021 से प्रभावी, प्रबंध निदेशक और प्रमुख प्रबंधन कर्मी के रूप में घोष के इस्तीफे को मंजूरी दे दी।

 ⁠

नयी नियुक्ति के बारे में, कंपनी ने कहा कि कंपनी के सभी व्यावसायिक कार्यक्षेत्र और इसके संचालन के प्रबंधन के लिए अनिंद्या जिम्मेदार होंगे।

दत्ता, लोट्टे समूह की कंपनी हैवमोर आइस क्रीम प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक थे, और लगभग 18 वर्ष तक ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के साथ रहे।

भाषा राजेश

राजेश महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में