विस्तार ने बोइंग 787, एयरबस ए321 नियो उड़ानों में वाई-फाई सुविधा शुरू की |

विस्तार ने बोइंग 787, एयरबस ए321 नियो उड़ानों में वाई-फाई सुविधा शुरू की

विस्तार ने बोइंग 787, एयरबस ए321 नियो उड़ानों में वाई-फाई सुविधा शुरू की

:   Modified Date:  November 6, 2023 / 09:48 PM IST, Published Date : November 6, 2023/9:48 pm IST

मुंबई, छह नवंबर (भाषा) एयरलाइन कंपनी विस्तार ने सोमवार को कहा कि उसने अपने बोइंग 787 और एयरबस ए321 नियो उड़ानों में वाई-फाई इंटरनेट की सुविधा शुरू की है।

कंपनी ने बताया कि यह सुविधा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर उसके लॉयल्टी कार्यक्रम और क्लब विस्तार सदस्यों के लिए होगी।

कंपनी ने बयान में कहा कि इसके साथ ही विस्तार ऐसी सुविधा देने वाली पहली घरेलू एयरलाइन बन गई है।

एयरलाइन ने कहा कि यह सुविधा क्लब विस्तार के सभी सदस्यों के लिए उपलब्ध है। क्लब विस्तार में शामिल होने के लिए किसी शुल्क की जरूरत नहीं है।

विस्तार के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी दीपक राजावत ने कहा, ‘‘इंटरनेट से जुड़े रहना आधुनिक जीवन का एक अनिवार्य पहलू है। हम चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर अपने लॉयल्टी कार्यक्रम और क्लब विस्तार सदस्यों को वाई-फाई की पेशकश करके प्रसन्न हैं।’’

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)