वोडा आइडिया की इकाई ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के माध्यम से 3,300 करोड़ रुपये जुटाए

वोडा आइडिया की इकाई ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के माध्यम से 3,300 करोड़ रुपये जुटाए

वोडा आइडिया की इकाई ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के माध्यम से 3,300 करोड़ रुपये जुटाए
Modified Date: December 18, 2025 / 07:01 pm IST
Published Date: December 18, 2025 7:01 pm IST

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) वोडाफोन आइडिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी अनुषंगी वीआईटीआईएल ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी कर 3,300 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

कंपनी ने कहा कि इस रकम का इस्तेमाल वीआईटीआईएल वोडाफोन आइडिया को अपने भुगतान दायित्व चुकाने के लिए करेगी, और इससे दूरसंचार परिचालक को अपने पूंजी व्यय को बढ़ाने और व्यवसाय विकास को समर्थन करने में मदद मिलेगी।

बयान में कहा गया है, ‘‘वोडाफोन आइडिया ने आज अपनी अनुषंगी कंपनी वोडाफोन आइडिया टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा जारी गैर-सूचीबद्ध, गैर-वर्गीकृत, सुरक्षित गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के माध्यम से 3,300 करोड़ रुपये सफलतापूर्वक जुटाने की घोषणा की।’’

 ⁠

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में