वोडाफोन-आइडिया ने बेंगलुरु में शुरू की 5जी सेवाएं

वोडाफोन-आइडिया ने बेंगलुरु में शुरू की 5जी सेवाएं

  •  
  • Publish Date - June 11, 2025 / 01:57 PM IST,
    Updated On - June 11, 2025 / 01:57 PM IST

बेंगलुरु, 11 जून (भाषा) दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) ने बुधवार से बेंगलुरु में अपनी 5जी सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है।

कंपनी बयान के अनुसार, मुंबई, दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, पटना और चंडीगढ़ में हालही में 5जी सेवाएं शुरू करने के बाद इसे यहां भी इसे शुरू किया गया। यह इस साल अगस्त तक सभी प्राथमिकता वाले 17 क्षेत्रों में 5जी सेवाएं शुरू करने की कंपनी की रणनीति का हिस्सा है।

दूरसंचार कंपनी ने कहा कि बेंगलुरु में वोडाफोन आइडिया के 5जी-सक्षम उपकरण वाले उपयोगकर्ता अब हमारी 5जी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं… 299 रुपये से शुरू होने वाले ‘प्लान’ पर उपयोगकर्ताओं को असीमित 5जी डेटा उपलब्ध है।

भाषा निहारिका

निहारिका