UP Road Accident News: शिक्षक और डेढ़ साल के मासूम की हुई मौत, दो अलग-अलग हादसों के बाद इलाके में पसरा मातम

UP Road Accident News: बलिया जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में डेढ़ साल के एक बालक और एक शिक्षक समेत दो लोगों की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - December 29, 2025 / 12:30 PM IST,
    Updated On - December 29, 2025 / 12:34 PM IST

UP Road Accident News/Image Credit: IBC24 File Photo

UP Road Accident News: बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में डेढ़ साल के एक बालक और एक शिक्षक समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर कस्बे में रविवार की रात्रि राजेश कुमार यादव (45) जलालीपुर मोड़ से मोटरसाइकिल से बस स्टेशन की तरफ जा रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे एक पिकअप वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ दर्ज किया मामला

UP Road Accident News: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल पिकअप वाहन को कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी मूलचंद चौरसिया ने सोमवार को बताया कि, इस मामले में मृतक के ससुर चंद्रबली यादव की तहरीर पर अज्ञात चालक के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मृतक शिक्षा क्षेत्र पंदह के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। वह सिकंदरपुर कस्बे में कल्पा मंदिर के पास एक मकान में किराये पर रह रहे थे।

पिकअप ने मासूम को कुचला

UP Road Accident News: दूसरी घटना रेवती थाना क्षेत्र के दलछपरा-श्रीनगर सम्पर्क मार्ग पर रविवार की शाम हुई। मंगरू नट का परिवार मार्ग से सटे झोपड़ी में रहता है। रविवार को मंगरू का डेढ़ वर्षीय पुत्र सूरज घर के सामने खेल रहा था, तभी एक अज्ञात पिकअप ने उसे कुचल दिया। मासूम को ग्रामीणों ने सीएचसी रेवती पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी राजेश बहादुर सिंह ने सोमवार को बताया कि मृतक के पिता मंगरू नट की तहरीर पर अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

इन्हे भी पढ़ें:-