वोडाफोन आइडिया के निदेशक मंडल ने 14,500 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी

वोडाफोन आइडिया के निदेशक मंडल ने 14,500 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी

वोडाफोन आइडिया के निदेशक मंडल ने 14,500 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: March 3, 2022 7:15 pm IST

नयी दिल्ली, तीन मार्च (मार्च) कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने प्रवर्तक संस्थाओं से 4,500 करोड़ रुपये सहित कुल 14,500 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी है।

इक्विटी की बिक्री, या एडीआर (अमेरिकन डिपोजिटरी रिसीट), जीडीआर (ग्लोबल डिपोजिटरी रिसीट) और एफसीसीबी (विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांड) जैसे ऋण साधनों के माध्यम से 10,000 करोड़ रुपये की राशि जुटाई जाएगी।

 ⁠

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि बोर्ड ने 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 338.3 करोड़ इक्विटी शेयरों को 13.30 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के भाव पर जारी करने की मंजूरी दी, जिससे कुल 4,500 करोड़ रुपये तक जुटाए जाएंगे।

वीआईएल ने बताया कि ये शेयर यूरो पैसिफिक सिक्योरिटीज लिमिटेड और प्राइम मेटल्स लिमिटेड (वोडाफोन समूह की इकाइयां और कंपनी के प्रवर्तक) और ओरियाना इंवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (आदित्य बिड़ला समूह की इकाई) को तरजीही आधार पर जारी किए जाएंगे।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में