वोल्वो कार इंडिया ने बढ़ती लागत को देखते हुये दाम दो लाख रुपए तक बढाये | Volvo Car India raises prices by Rs 2 lakh in view of rising costs

वोल्वो कार इंडिया ने बढ़ती लागत को देखते हुये दाम दो लाख रुपए तक बढाये

वोल्वो कार इंडिया ने बढ़ती लागत को देखते हुये दाम दो लाख रुपए तक बढाये

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : May 3, 2021/3:14 pm IST

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) वोल्वो कार इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने कच्चे माल की बढ़ती लागतों को देखते हुये उसकी आंशिक भरपाई के लिए तत्काल प्रभाव से अपनी कारों की कीमतों में दो लाख रुपए तक की वृद्धि की है।

स्वीडन की लक्जरी कार निर्माता कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने तीन मई से अपनी लक्जरी सेडान कार एस90 और प्रीमियम एसयूवी – एक्ससी40, एक्ससी60 और एक्ससी90 की एक्स-शोरूम कीमतें बढ़ा दी हैं।

इन मॉडल की कीमतों में एक से दो लाख रुपए तक की वृद्धि की गयी है।

कीमतों में वृद्धि के बाद एस90 डी4 इन्सक्रिप्शन की कीमत अब 60.9 लाख रुपए, एक्ससी40 टी4 आर डिजाइन की 41.25 लाख रुपए, एक्ससी60 डी5 इन्सक्रिप्शन की 60.9 लाख रुपए और एक्ससी90 डी5 इन्सक्रिप्शन की 88.9 लाख रुपए (सभी एक्स-शोरूम कीमतें) होगी।

हालांकि, कंपनी ने कहा कि हाल में पेश की गयी उसकी कांपेक्ट लक्जरी सेडान कार एस60 की कीमत में बदलाव नहीं किया गया है और वह अब भी 45.9 लाख रुपए में मिलेगी।

भाषा प्रणव महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)