वारी एनर्जीज को गुजरात में 400 मेगावाट मॉड्यूल की आपूर्ति का मिला ठेका |

वारी एनर्जीज को गुजरात में 400 मेगावाट मॉड्यूल की आपूर्ति का मिला ठेका

वारी एनर्जीज को गुजरात में 400 मेगावाट मॉड्यूल की आपूर्ति का मिला ठेका

:   Modified Date:  April 29, 2024 / 01:18 PM IST, Published Date : April 29, 2024/1:18 pm IST

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) वारी एनर्जीज को गुजरात इंडस्ट्रीज पावर कंपनी से 400 मेगावाट मॉड्यूल की आपूर्ति का ठेका मिला है।

वारी एनर्जीज ने एक बयान में कहा, ये मॉड्यूल, मॉडलों व विनिर्माताओं की अनुमोदित सूची (एएलएमएम) में शामिल हैं। ये 540 डब्लूपी से 570 डब्लूपी (वॉट पीक) के बीच हैं।

बयान के अनुसार, कंपनी को 400 मेगावाट मॉड्यूल आपूर्ति सौदे के लिए गुजरात इंडस्ट्रीज पावर कंपनी लिमिटेड (जीआईपीसीएल) से आशय पत्र (एलओआई) मिला है।

वारी एनर्जीज लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक हितेश चिमनलाल दोशी ने कहा, ‘‘ हम इस परियोजना पर जीआईपीसीएल के साथ सहयोग करके सम्मानित महसूस कर रहे हैं…’’

गुजरात स्थित वारी एनर्जीज 12 गीगावॉट की कुल स्थापित क्षमता के साथ भारत में सौर पीवी मॉड्यूल के सबसे बड़े विनिर्माताओं में से एक है।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers