कमजोर मांग से बिनौलातेल खली वाायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर मांग से बिनौलातेल खली वाायदा कीमतों में गिरावट
नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख को देखते हुए कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को बिनौलातेल खली की कीमत 26 रुपये की गिरावट के साथ 1,980 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि बाजार में कमजोरी के रुख के बीच मौजूदा स्तर पर कारोबारियों की बिकवाली से बिनौलातेल खली वायदा भाव में गिरावट दर्ज हुई।
एनसीडीईएक्स में बिनौलातेल खली के दिसंबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 26 रुपये अथवा 1.3 प्रतिशत की हानि के साथ 1,980 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जिसमें 24,140 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
बिनौलातेल खली के जनवरी 2021 के महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 26 रुपये अथवा 1.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,998 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जिसमें 47,580 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
भाषा राजेश राजेश
राजेश

Facebook



