कमजोर हाजिर मांग जस्ता वायदा कीमतों में गिरावट |

कमजोर हाजिर मांग जस्ता वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग जस्ता वायदा कीमतों में गिरावट

:   Modified Date:  June 6, 2023 / 07:01 PM IST, Published Date : June 6, 2023/7:01 pm IST

नयी दिल्ली, 6 जून (भाषा) कमजोर घरेलू हाजिर बाजार के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में मंगलवार को जस्ता की कीमत 3.30 रुपये की गिरावट के साथ 717.85 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई।

एमसीएक्स में ताांबा के जून माह में डिलीवरी वाले तांबा अनुबंध की कीमत 3.30 रुपये अथवा 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 717.85 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जिसमें 6,362 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के बीच सटोरियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से मुख्यत: वायदा कारोबार में तांबा कीमतों में गिरावट आई।

भाषा राजेश राजेश

राजेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)