डब्ल्यूईएफ को कार्बन उत्सर्जन घटाने में मदद के लिए भारत से समाधान की तलाश |

डब्ल्यूईएफ को कार्बन उत्सर्जन घटाने में मदद के लिए भारत से समाधान की तलाश

डब्ल्यूईएफ को कार्बन उत्सर्जन घटाने में मदद के लिए भारत से समाधान की तलाश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : November 20, 2022/1:57 pm IST

नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) को दुनियाभर में कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने में मदद के लिए भारत से समाधान की तलाश है।

डब्ल्यूईएफ के एक वरिष्ठ कार्यकारी रॉबर्टो बोका ने यहां पीटीआई-भाषा को बताया कि मंच का जोर है कि हर जगह की सर्वोत्तम प्रथाओं को सभी के लिए उपलब्ध कराया जाए।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने में जो प्रगति की है, वह बेहतरीन है। अगर मैं गलत नहीं हूं तो आंकड़े बता रहे हैं कि आपकी मांग बढ़ी है, लेकिन आपने कोयले की मांग से ऊर्जा की मांग को अलग कर लिया है। यह बेहद महत्वपूर्ण बात है।’’

बोका डब्ल्यूईएफ की कार्यकारी समिति के सदस्य हैं। वह ऊर्जा और सामग्रियों के भविष्य को आकार देने वाली समिति के प्रमुख भी हैं।

उन्होंने बताया कि मंच भारत में शहर, परिवहन और औद्योगिक मांग जैसे क्षेत्रों में काम कर रहा है। भारत में कार्बन उत्सर्जन घटाने के क्षेत्र में हरित हाइड्रोजन सहित कई नवाचार हो रहे हैं और डब्ल्यूईएफ को भारत से समाधान की उम्मीद है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)