WhatsApp के 22 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट पर लगा बैन, होगी सख्त कार्रवाई, यहां जानें पूरी रिपोर्ट
WhatsApp banned more than 22 lakh Indian accounts WhatsApp के 22 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट पर लगा बैन, होगी सख्त कार्रवाई
WhatsApp banned more than 22 lakh Indian accounts
WhatsApp banned more than 22 lakh Indian accounts: नयी दिल्ली| व्हॉट्सएप ने सितंबर में भारत में 26.85 लाख से अधिक खातों पर रोक लगाई है। इनमें से 8.72 लाख खातों पर उपयोगकर्ताओं से कोई रिपोर्ट मिलने से पहले ही रोक लगा दी गई। संदेश सेवा मंच ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने अगस्त में 23.28 लाख से अधिक खातों पर रोक लगाई थी। सितंबर में प्रतिबंधित खातों की संख्या अगस्त की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है।
व्हॉट्सएप ने अपनी मासिक अनुपालन रिपोर्ट में कहा, ‘‘एक सितंबर, 2022 से 30 सितंबर, 2022 के बीच 26,85,000 खातों पर रोक लगाई गई। इनमें से 8,72,000 खातों पर उपयोगकर्ताओं से कोई शिकायत मिलने से पहले ही रोक लगा दी गई।’’
WhatsApp banned more than 22 lakh Indian accounts: नए और सख्त सूचना प्रौद्योगिकी नियमों के तहत बड़े डिजिटल मंचों को हर माह अपनी अनुपालन रिपोर्ट जारी करनी होती है। इसमें प्राप्त शिकायतों पर की गई कार्रवाई के विवरण का उल्लेख करना भी जरूरी है।
Read more:राजधानी के बड़े तालाब में शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस कर रही मामले की जांच
व्हॉट्सएप की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी को सितंबर में 666 शिकायतें मिलीं लेकिन 23 के खिलाफ ही कार्रवाई की गई।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



