गेहूं उत्पादन वर्ष 2023-24 में 11.4 करोड़ टन के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने का अनुमान

गेहूं उत्पादन वर्ष 2023-24 में 11.4 करोड़ टन के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने का अनुमान

गेहूं उत्पादन वर्ष 2023-24 में 11.4 करोड़ टन के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने का अनुमान
Modified Date: January 3, 2024 / 08:09 pm IST
Published Date: January 3, 2024 8:09 pm IST

नयी दिल्ली, तीन जनवरी (भाषा) खाद्य मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को कहा कि बुवाई के अधिक रकबे और मौसम की स्थिति सामान्य रहने पर चालू फसल वर्ष 2023-24 में गेहूं का उत्पादन 11.4 करोड़ टन के नए रिकॉर्ड को छू सकता है।

रबी (सर्दियों) की मुख्य फसल गेहूं की बुवाई का अंतिम चरण चल रहा है और अगले सप्ताह तक जारी रहेगा। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले हफ्ते तक 320.54 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बुवाई हुई थी।

 ⁠

फसल वर्ष 2022-23 (जुलाई-जून) में गेहूं का उत्पादन रिकॉर्ड 11 करोड़ 0.5 लाख टन रहा, जबकि इसके पिछले वर्ष में 10 करोड़ 77 लाख टन का उत्पादन हुआ था।

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अशोक के मीना ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि इस साल गेहूं की खेती का कुल रकबा बढ़ेगा और अगर मौसम अनुकूल रहा तो उत्पादन 11.4 करोड़ टन होगा। इसके बारे में कृषि मंत्रालय ने हमें अनौपचारिक रूप से यही संकेत दिया है।’’

गेहूं की फसल की बुवाई के रकबे में भी पिछले साल की तुलना में बढ़ोतरी देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में एक प्रतिशत की कमी है लेकिन वह भी जनवरी के पहले सप्ताह में पूरा हो जाएगा।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में