गेहूं की बुवाई 2.77 प्रतिशत बढ़ी, तिलहन के रकबे में गिरावट

गेहूं की बुवाई 2.77 प्रतिशत बढ़ी, तिलहन के रकबे में गिरावट

गेहूं की बुवाई 2.77 प्रतिशत बढ़ी, तिलहन के रकबे में गिरावट
Modified Date: January 27, 2025 / 09:10 pm IST
Published Date: January 27, 2025 9:10 pm IST

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) चालू रबी सत्र 2024-25 में अबतक गेहूं की बुवाई का रकबा 2.77 प्रतिशत बढ़कर 324.38 लाख हेक्टेयर हो गया है। वहीं, तिलहन खेती का रकबा घट गया है। सोमवार को जारी कृषि मंत्रालय के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

मुख्य रबी (सर्दियों) फसल गेहूं की बुवाई पूरी हो गई है और अप्रैल से कटाई शुरू होगी।

आंकड़ों के अनुसार, 27 जनवरी तक गेहूं का रकबा एक साल पहले के 315.63 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 324.38 लाख हेक्टेयर हो गया।

 ⁠

इस रबी मौसम में अबतक दलहन की बुवाई का रकबा 139.29 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 142.49 लाख हेक्टेयर हो गया, जबकि मोटे अनाज की बुवाई 55.67 लाख हेक्टेयर पर स्थिर रही।

हालांकि, तिलहनों की बुवाई का कुल रकबा 27 जनवरी तक घटकर 98.18 लाख हेक्टेयर रह गया, जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में यह 108.52 लाख हेक्टेयर था।

रबी फसलों की बुवाई का कुल रकबा पहले के 643.72 लाख हेक्टेयर से बढ़कर इस बार 655.88 लाख हेक्टेयर हो गया।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय


लेखक के बारे में