Anil Agrawal Net Worth || Image- Business Today file
नई दिल्ली: मशहूर भारतीय उद्योगपति अनिल अग्रवाल को साल 2026 के शुरुआत में ही ऐसा दर्द मिला है, जो शायद उन्हें तमाम उम्र सालता रहेगा। अनिल अग्रवाल के इकलौते बेटे अग्निवेश का 49 साल की उम्र में निधन हो गया है। अग्निवेश वेदांता समूह की कंपनी तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (Anil Agrawal Net Worth) के निदेशक मंडल में शामिल थे। वह अमेरिका में स्कीइंग के दौरान घायल हो गए थे और उपचार के बीच दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई।
बेटे के निधन की पुष्टि करते हुए अनिल अग्रवाल ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा- आज मेरे जीवन का सबसे दर्दनाक दिन है। अनिल अग्रवाल के दो बच्चों में दिवंगत पुत्र अग्निवेश के अलावा पुत्री प्रिया शामिल हैं। प्रिया वेदांता के निदेशक मंडल में हैं और हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की चेयरपर्सन हैं।
अनिल अग्रवाल ने फेसबुक पोस्ट में लिखा- आज मेरे जीवन का सबसे दर्दनाक दिन है। उन्होंने आगे लिखा मेरा अग्निवेश, मेरा 49 साल का बेटा, आज हमारे बीच नहीं रहा। एक बाप के कंधे पर बेटे की अर्थी जाये इससे बुरा और क्या हो सकता है। अग्निवेश अपने दोस्त के साथ अमेरिका में स्कींग करने गया था। वहां एक्सीडेंट हो गया। वो Mount Sinai Hospital, New York में ठीक हो रहा था. हमें लगा सब ठीक हो जाएगा। लेकिन अचानक कार्डिस्ट अरेस्ट हो गया और हमारा बच्चा हमें छोड़कर चला गया।
उन्होंने आगे लिखा कि 3 जून 1976 को पटना में जब अग्नि हमारी दुनिया में आया, वो पल आज भी आंखों के सामने है। एक middle class Bihari परिवार में जन्मा था अग्नि। तुम्हारे साथ बिताया गया हर एक पल आज बहुत याद आ रहा है बेटा। (Anil Agrawal Net Worth) अपनी माँ का दुलारा अग्नि बचपन में बेहद चंचल और शरारती था। हमेशा हँसता, हमेशा मुस्कुराता| यारों का यार था वो, और अपनी बहन Priya को लेकर सबसे प्रोटेक्टिव भी।
उसने Mayo College, Ajmer में पढ़ाई की। बेहद strong personality थी अग्नि की – boxing champion, horse riding का शौकीन, और कमाल का musician। उसने Fujeirah Gold जैसी शानदार कंपनी खड़ी की, और Hindustan Zinc का Chairman भी बना। लेकिन इन सबसे ऊपर अग्नि बेहद simple था। हमेशा अपने friends और colleagues के बीच में ही रहता था। जिससे भी मिलता, उसे अपना बना लेता था। वो हमेशा ज़मीन से जुड़ा रहा सीधा, सच्चा, जिंदादिली और इंसानियत से भरा।
वो सिर्फ बेटा नहीं था- वो मेरा दोस्त था, मेरी शान था, मेरी पूरी दुनिया था। मैं और किरन टूट से गए हैं। बस यही सोच रहे हैं कि हमारा बेटा तो चला गया। लेकिन जो लोग हमारे वेदांता में काम करते हैं, वो सब अग्निवेश ही तो हैं। वो सब हमारे बेटे-बेटियां हैं। अग्नि और मेरा सपना था, हिंदुस्तान को आत्मनिर्भर बनाना। वो हमेशा कहता था – “पापा, हमारे देश में क्या नहीं है? फिर हम किसी से पीछे क्यों रहें?”
हमारी दिली इच्छा यही रही कि देश का कोई बच्चा भूखा न सोए, कोई बच्चा अनपढ़ न रहे, हर महिला अपने पैरों पर खड़ी हो, और सभी युवाओं को रोज़गार मिले। मैंने अग्निवेश से वादा किया था हमारे पास जितना भी धन आएगा, उसका 75% से ज्यादा समाज के काम में लगायेंगे। आज फिर वो वादा दोहराता हूँ। अब और भी सादगी से जीवन जीऊंगा। और अपनी बाकी जिंदगी इसी में लगा दूंगा।
हम उन सभी मित्रों, सहकर्मियों और शुभचिंतकों का दिल से धन्यवाद करते हैं जो हमेशा अग्निवेश के साथ रहे। अभी तो साथ मिलकर बहुत कुछ करना था अग्नि। तुम्हें पूरी जिंदगी जीनी थी। कितने सपने थे, कितने अरमान थे, सब कुछ अधूरा ही रह गया। (Anil Agrawal Net Worth) समझ नहीं आता, तुम्हारे बिना अब ज़िन्दगी कैसे कटेगी बेटा। तुम्हारे बिना ज़िंदगी हमेशा अधूरी रहेगी, लेकिन तुम्हारे सपने अधूरे नहीं रहने दूंगा।
बता दें कि, अनिल अग्रवाल का जन्म 1954 में बिहार के पटना में एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था। अनिल अग्रवाल वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड के संस्थापक और नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन हैं। वेदांता एक अंतरराष्ट्रीय प्राकृतिक संसाधन समूह है, जो तेल और गैस, जिंक, एल्युमिनियम, तांबा, लोहा-इस्पात और बिजली के क्षेत्र में काम करता है। अनिल अग्रवाल ने बहुत साधारण शुरुआत की थी और आज उन्होंने वेदांता को एक वैश्विक खनन और धातु कंपनी बना दिया है। उनका लक्ष्य भारत को प्राकृतिक संसाधनों के मामले में आत्मनिर्भर बनाना है। इसके साथ-साथ वे समाजसेवा पर भी विशेष ध्यान देते हैं, (Anil Agrawal Net Worth) जो अनिल अग्रवाल फाउंडेशन के माध्यम से की जाती है। अनिल अग्रवाल की शादी किरण अग्रवाल से हुई है। किरण अग्रवाल सार्वजनिक जीवन से अपेक्षाकृत दूर रहती हैं, लेकिन वे उनके व्यक्तिगत और परोपकारी कार्यों में लगातार सहयोग देती रही हैं। उनके दो बच्चे थे, प्रिया अग्रवाल और अग्निवेश अग्रवाल। दुर्भाग्यवश, उनके बेटे अग्निवेश का जनवरी 2026 में 49 वर्ष की आयु में हृदय गति रुकने से निधन हो गया, जिससे परिवार शोक में डूब गया।
फोर्ब्स के अनुसार, अगस्त 2025 तक उनकी कुल संपत्ति लगभग 3.66 लाख करोड़ रुपये (4.2 अरब डॉलर) होने का अनुमान है। (Anil Agrawal Net Worth) प्रमुख स्रोतों में वेदांता से प्राप्त लाभांश (2024 में 44,000 करोड़ रुपये), शेयर बिक्री, बॉन्ड जारी करना, रियल एस्टेट और औद्योगिक निवेश शामिल हैं।