विप्रो की जर्मनी में डिजिटल नवोन्मेष केंद्र खोलने की योजना

विप्रो की जर्मनी में डिजिटल नवोन्मेष केंद्र खोलने की योजना

विप्रो की जर्मनी में डिजिटल नवोन्मेष केंद्र खोलने की योजना
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: September 8, 2020 1:54 pm IST

नई दिल्ली। विप्रो की योजना जर्मनी के डसलडॉर्फ में एक डिजिटल नवोन्मेष केंद्र स्थापित करने की है। यह केंद्र यूरोप में कंपनी के प्रमुख केंद्र के तौर पर काम करेगा।

पढ़ें- मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 50 हजार के पा…

कंपनी ने एक बयान में कहा कि प्रस्तावित डिजिटल नवोन्मेष केंद्र जर्मनी में कंपनियों को डिजिटल बदलाव के लिए विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान करेगा। उन्हें विभिन्न कौशल और पुराने कर्मचारियों कौशल उन्नयन में सहयोग देगा। इससे स्थानीय समुदायों के बीच प्रतिभा विकास में मदद मिलेगी।

 ⁠

पढ़ें- रायपुर में फीवर क्लीनिक का शुभारंभ करेंगे विकास उपाध्याय, शुरुआती ल…

बयान के मुताबिक विप्रो नॉर्थ राइन-वेस्टफालिया प्रांत में संस्थानों और विश्वविद्यालयों के साथ भी गठजोड़ करेगी ताकि युवा स्नातकों के लिए विशेष पाठ्यक्रम और करियर अवसर विकसित किए जा सके।

पढ़ें- कोविड सेंटर से हत्या का आरोपी फरार, पुलिस ने किया 10 हजार का इनाम घोषित

विप्रो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक थिएरी डेलापोर्टे ने कहा,‘‘ जर्मनी और यूरोपीय संघ में हम अपने ग्राहकों को हमारी वैश्विक पहुंच, प्रौद्योगिकी विशेषज्ञता और उनके कारोबार को डिजिटलीकरण स्वरूप देने के लिए रणनीतिक निवेश की क्षमता का लाभ उपलब्ध कराएंगे।’’ विप्रो का यह डिजिटल नवोन्मेष केंद्र अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी संपत्त बुनियादी ढांचे से परिपूर्ण होगा।

 


लेखक के बारे में